करीना कपूर के तीसरे बच्चे के नाम पर उठा बवाल, जानें क्या है मामला?

By: Pinki Thu, 15 July 2021 11:56:13

करीना कपूर के तीसरे बच्चे के नाम पर उठा बवाल, जानें क्या है मामला?

अपनी शादी और बच्चों के नाम को लेकर विवादों में रहीं चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अब एक नई कंट्रोवर्सी में घिर गई हैं। दरअसल, एक ईसाई समूह ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की किताब के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए बुधवार को उनके और दो अन्य लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। करीना ने इस किताब का नाम 'प्रेग्नेंसी बाइबल' रखा है जिस पर ईसाई संगठनों और ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड (AIMB) ने आपत्ति जताई है। बता दे, 40 साल की करीना ने 9 जुलाई 2020 को अपनी बुक प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च की थी। एक्ट्रेस के मुताबिक इस किताब में इस बात का जिक्र है कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तब उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर किस तरह का एहसास हुआ था। करीना ने बुक को अपना तीसरा बच्चा भी बताया था। इसी साल फरवरी में करीना ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। इससे पहले वे अपने पहले बच्चे तैमूर के नाम को लेकर सुर्खियों में रही थीं।

Kareena Kapoor,kareena kapoor book,kareena kapoor book name,kareena kapoor book pregnancy bible,kareena kapoor news,entertainment,bollywood news ,करीना कपूर

क्या है शिकायत

अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे ने पुस्तक को लेकर शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दूसरे लेखक का भी नाम है. शिंदे ने अपनी शिकायत में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अदिति शाह भीमजानी द्वारा लिखित और जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित पुस्तक के शीर्षक 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' (Pregnancy Bible) का उल्लेख किया है. शिकायतकर्ता की तरफ से कहा गया है कि इस किताब के टाइटल में ईसाइयों के पवित्र शब्द 'बाइबल' का इस्तेमाल किया गया है। इससे उनकी और क्रिश्चियन समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

अभी केस दर्ज नहीं हुआ


आशीष शिंदे ने मामले में IPC की धारा 295-A के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। हालांकि, केस दर्ज हुआ है या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है। एक पुलिस अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की, लेकिन कहा कि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. शिवाजी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक साईनाथ थोम्ब्रे ने बताया, 'हमें शिकायत मिली है लेकिन यहां कोई मामला दर्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि घटना यहां (बीड में) नहीं हुई है. मैंने उन्हें मुंबई में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है.'

करीना कपूर बुक लॉन्चिंग के बाद से ही विवादों में है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड भी इस किताब के टाइटल को लेकर अपनी आपत्ति जता चुका है। बोर्ड के अध्यक्ष डायमंड यूसुफ ने भी टाइटल पर आपत्ति जताते हुए बुक के ऑथर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की बात कही थी।

करीना बुक लॉन्चिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं। करीना जब अपनी इस बुक पर काम कर रही थीं, तब उन्होंने अपने सोशल मीडिया फैंस को एक तस्वीर पोस्ट कर कंफ्यूजन में डाल दिया था। दरअसल, करीना ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे एक सोनोग्राफी लिए खड़ी हैं।

करीना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- 'कुछ रोमांचक चीज पर एक लंबे समय से काम कर रही हूं। हालांकि, यह वह काम नहीं है जो आप सोच रहे हैं। जल्द ही इसकी घोषणा करती हूं, तब तक इसी प्लेटफॉर्म पर बने रहें।'

ये भी पढ़े :

# मरकर फिर जिंदा हो गया 96 साल का बुजुर्ग, घटना बनी चर्चा का विषय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com